12.34 लाख की नकदी चुरा ले गए लुटेरे…..

0
575

पलवल – नेशनल हाईवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के साथ लगी बैंक की 2 एटीएम को मंगलवार रात चोर गैस कटर से काटकर 12.34 लाख रुपए चुरा ले गए। कैंप थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिले में 36 दिन में पांच एटीएम तोड़कर लाखों रुपए चुराए जा चुके हैं। मंगलवार रात 9 बजे एटीएम पर ड्यूटी करने वाला गार्ड नेपाल सिंह शटर को ताले लगाकर चला गया। इसके बाद वारदात की गई। बुधवार सुबह करीब 8 बजे गार्ड ने शटर देखा तो ताले टूटे हुए थे। गार्ड की सूचना पर बैंक अधिकारियों ने शटर खुलवाया तो उसके अंदर रखी दोनों एटीएम की मोटी चादर गैस कटर से काटी हुई थी, उसमें रखे रुपए गायब थे। पुलिस टीम ने मौके पर मशीन व गेट से फिंगर प्रिंट एकत्रित कर केस दर्ज कर लिया है।  सीसीटीवी कैमरों पर किया सिल्वर पेंट – एटीएम मशीनों व उनके कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों पर लुटेरों ने पहले सिलवर पेंट से स्प्रे किया हुआ था, ताकि वे कुछ भी रिकार्डिंग न हो सके। उसके बाद दोनों मशीनों की चादर को गैस कटर से काटा गया था। यहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here