50 लाख रु. का केमिकल, रिफाइंड जब्त………

0
566

ग्वालियर –  सिंथेटिक दूध के कारोबारियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत बुधवार को मुरैना व ग्वालियर में फूड सेफ्टी आैर राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। मुरैना में 3 टीमों ने 12 आैर ग्वालियर में 3 टीमों ने 7 ठिकानों पर कार्रवाई की। अंबाह में मुरैना रोड स्थित मां कैलादेवी चिलर सेंटर से 36 हजार ली. सिंथेटिक दूध जब्त किया है। सेंटर के पिछले हिस्से में बने 2 गोदाम में छिपाकर रखा गया 50 लाख रुपए कीमत का 1400 टिन रिफाइंड ऑयल, 550 कट्‌टे कास्टिक सोडा, 17 कैन हाईड्रोजन, आरएम केमिकल, 550 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर, 13 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। यह सेंटर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष साधु सिंह राठौर के भाई राजकुमार राठौर का है। मुरैना के मुख्यालय खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी। घातक कैमिकलों से बना दूध आगरा, अलीगढ़, मेरठ, कानपुर तक भेजा जाता था। चिलर सेंटर व दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है। टीमों ने मुरैना, अंबाह, पोरसा व सिहोनियां क्षेत्र में छापे डालकर 4 अन्य दूध डेयरियों व पांच तेल मिलों से दूध, पनीर, क्रीम व तेल के कुल 14 सैंपल भरे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here