भारी बारिश की चेतावनी…

0
656

जयपुर-  राजस्थान के नागौर, शेखावाटी के कई इलाकों तथा जयपुर में रविवार को प्री मानसून की बारिश हुई। जयपुर में आधे घंटे जमकर बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया। नागौर के परबतसर में आधे घंटे की बरसात से कई जगहों पर पानी निकासी नहीं होने से पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर सहित राज्य में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं बीती रात अधिकांश स्थानों पर तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट आई। जयपुर में दोपहर एक बजे तापमान 30 डिग्री रहा तथा हवा की गति 14 किमी प्रति घंटा रही। कोटा में तापमान 36 डिग्री तथा हवा की गति 16 किमी प्रति घंटा रही। जयपुर में सुबह से ही घने बादल छाए रहे। तथा दोपहर 12 बजे बाद तेज बरसात हुई।
मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर तथा बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधुपर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में अगले गुरुवार तक धूलभरी आंधी-बादल गरजने की चेतावनी जारी की है।
इन शहरों में मंगलवार तक के लिए चेतावनी
बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली में यह चेतावनी मंगलवार तक के लिए जारी की गई है।
यहां बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी
बांसवाड़ा, चित्तौड़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी है

प्रमुख शहरों का बीती रात का तापमान

अजमेर 27.0 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली 13.0  डिग्री सेल्सियस
जयपुर 6.5  डिग्री सेल्सियस
कोटा 30.8  डिग्री सेल्सियस
सवाईमाधोपुर 29.2  डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर 29.3  डिग्री सेल्सियस
जोधपुर 30.0  डिग्री सेल्सियस
बीकानेर 29.2  डिग्री सेल्सियस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here