ठेकेदार कंपनी जेसीबी व पोकलेन से कर रही खुदाई

0
592
अवैध मोरम खनन

बीड़-  पर्यटन निगम द्वारा 2019 जल महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है। करोड़ों रुपए खर्च कर बोट क्लब, भवन सहित अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। निर्माण का ठेका भोपाल की कंपनी को दिया है। यह ठेकेदार कंपनी हनुवंतिया के पास ही डूब की जमीन से मोरम का अवैध खनन कर उपयोग कर रही है। दिनदहाड़े जेसीबी और पोकलेन चल रही हैं लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है। डूब की जमीन पर मुरम खुदाई के लिए ठेकेदार द्वारा खनिज या राजस्व विभाग से अनुमति नहीं ली गई। पर्यटन स्थल पर नया बोट क्लब, कॉटेज, प्लेटफार्म सहित जो भी निर्माण किए हैं उनमें भी अनियमितता बरती गई है। रैंप पर दरारें दिख रही हैं। जिसे सीमेंट के लेप से भरने का प्रयास किया जा रहा है। भवनों के निर्माण में भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।  ठेकेदार द्वारा लाखों रुपए की रॉयल्टी बचाकर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, निगम ने इसी ठेकेदार को सिविल के अन्य कार्यों का भी ठेका दिया है। इस संबंध में एसडीएम ममता खेड़े ने कहा ठेकेदार ने डूब की जमीन पर मोरम खनन की अनुमति नहीं ली है। खनिज विभाग के अफसरों को भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी। मशीनें जब्त करने काे कहा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here