लाइब्रेरी में मचा शोर

0
525
लाइब्रेरी में लड़ते-लड़ते रैक के पीछे गिर गई बिल्लियां

चंडीगढ़-  पंजाब यूनिवर्सिटी की डॉ. एसी जोशी लाइब्रेरी में दो बिल्लियों की लड़ाई के कारण लगभग 3 घंटे तक स्टूडेंट्स डिस्टर्ब रहे। हालांकि उनको फ़र्स्ट फ्लोर से तीसरे फ्लोर पर जाने के लिए अनाउंसमेंट कर दी गई थी लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी में अपनी सीटों पर ही बैठे रहे। पहले पीयू मुलाजिमों, फिर फायर ब्रिगेड और फिर सांप पकड़ने वाले आदमी की मशक्कत चलती रही। एडिशनल चीफ ऑफ यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी प्राे अश्विनी कौल ने कहा कि लाइब्रेरी स्टाफ को रिक्वेस्ट की गई है कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए रैक के ऊपरी हिस्से, जहां पर खाली जगह है वहां प्लाई लगवा दी जाए। सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया था जिसने बिल्लियां निकालीं अाैर उनकाे काेई नुकसान नहीं हुअा। पंजाब यूूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में जिस समय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे तो दो बिल्लियां आपस में लड़ते-लड़ते नीचे गिर गई। झगड़े के दौरान ही एक बिल्ली रैक पर कूदी तो उसके पिछली अाेर दीवार के पास खाली जगह में गिर गई। ऐसा ही दूसरी बिल्ली ने भी किया और दोनों रैक के पीछे फंस कर रोने लगी। पहले तो लाइब्रेरी स्टाफ ने अपने स्तर पर इनको निकालने की कोशिश की लेकिन रैक और दीवार के बीच में काफी कम जगह हैं और यह फिक्स हैं। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। घंटे भर की मशक्कत के बाद वह भी बिल्लियों को नहीं निकाल पाए तो मौके पर सांप पकड़ने वाले काे बुलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here