दाे प्रभारी हटाए

0
482

जयपुर- लाेकसभा चुनाव में हार और पार्टी के विधायकाें के बागी हाेने की आशंका में बसपा सुप्रीमाे मायावती ने राजस्थान सहित 7 राज्याें के विधायकाें और पदाधिकारियाें काे शनिवार काे दिल्ली तलब किया। उन्हाेंने राज्यवार अलग-अलग बैठकें की। राजस्थान के विधायकों से बातचीत के बाद मायावती ने प्रदेश के दाे प्रभारियाें पूर्व सांसद मुमताज अली व यूपी के पूर्व मंंत्री भाैंरेलाल जाटव काे हटा दिया, जबकि धर्मवीर अशाेक काे फिर से प्रदेश का मुख्य प्रभारी बनाया है। इस दाैरान मायावती ने संकेत दिए कि जरूरत के हिसाब से गहलाेत सरकार में शामिल हाेंगे। अभी पार्टी बाहर से समर्थन दे रही है। बसपा के यहां से 6 विधायक हैं। मायावती ने विधायकाें व पदाधिकारियाें काे नसीहत भी दी कि सांप्रदायिक ताकताें के खिलाफ लड़ाई जारी रखें। उन्होंने निकाय चुनाव में जुटने और पार्टी काे ग्राउंड लेवल पर मजबूत करने को कहा। नागाैर से बसपा का टिकट लेकर नाम वापस लेने वाले प्रकरण पर बसपा सुप्रीमाे ने नाराजगी जाहिर की और ऐसे लाेगाें काे टिकट दिलाने वाले पार्टी के पदाधिकारियाें पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here