दुमका- दुमका-पाकुड़ मुख्यमार्ग पर गोपीकांदर के जियापानी मोड़ के पास शनिवार देर रात यात्रियों से भरी जीप हादसे की शिकार हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर और मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
शादी की रस्म निभाने लड़के के घर जा रहे थे जीप सवार
पुलिस के मुताबिक, जीप सवार पहाड़िया जनजाति के लोग थे। वे सभी लड़के के घर तिलक चढ़ाने दुमका के रामगढ़ से अमड़ापाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान गम्मा मोड़ के आगे ब्रेकर पर जीप चालक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े हाइवा में टक्कर मार दी। हादसे में तीन जीप सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनभर से अधिक गंभीर और मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, 12 सवारी वाले कमांडर जीप में कुल 40 लोग सवार थे।