आरा. बिहार के भोजपुर जिले में रविवार सुबह एक अनियंत्रित कार ने दुकान के बाहर बैठकर चाय पी रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना अहिरपुरवा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के पास की है। मृतक की पहचान अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी लक्ष्मण शाह(55) के रूप में हुई है। सभी घायल भी नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ले के रहने वाले हैं।
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।