महिलाओं के पास से 38 हजार 500 रुपए बरामद किए

0
490
रोड शो में जेबें काटने वाली 6 महिलाएं

पठानकोट- अभिनेता से सांसद बने भाजपा उम्मीदवार सनी देओल के रोड शो के दौरान लोगों की जेबें काटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना डिवीजन नं.2 पुलिस ने गिरोह की 6 महिलाओं को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा है। आरोपी महिलाएं अरशना, अर्पिता, सरिता, प्रिया, सीरत व चंदा निवासी गांव बिलासपुर, जिला रांची, झारझंड की रहने वाली हैं। मौजूदा समय में यह महिलाएं जिला होशियारपुर के टांडा स्थित रेलवे स्टेशन व पठानकोट के आसपास रह रही हैं। पुलिस ने पकड़ी महिलाओं से 38 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं। गिरोह की इन महिलाओं ने शुक्रवार को सन्नी के रोड शो के दौरान 2 लोगों की जेबें काटी थीं।
कांग्रेसी नेता बंटी की जेब काट चुराए थे 91 हजार
20 अप्रैल को ढांगू रोड एक्टिवा एजेंसी स्थित दोस्त के शोरूम के पास लंगर खाने गए कांग्रेसी नेता व ठेकेदार विकास महाजन बंटी की जेब से इन महिलाओं ने 91 हजार रुपए चुरा लिए। बंटी को इसका पता तब चला था, वह जब लंगर के दौरान महिलाओं का धक्का लगा। जब ठेकेदार ने कुछ समय बाद पिछली जेब में देखा तो पैसे नहीं थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here