जालोर- जालाेर में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक (डीईओ) प्रेमशंकर झा व समग्र शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (एडीपीसी) मोहनलाल पर महिला कर्मचारी ने प्रमोशन के बदले अस्मत मांगने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि संबंध नहीं बनाने पर उसे निलंबित कर मुख्यालय से बाहर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों अफसरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वह समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत है। उधर, एडीपीसी मोहनलाल ने कहा कि 13 मई को महिला कर्मचारी व उसके पति ने कार्यालय में आकर राजकार्य बाधित किया और अभद्रता की। इस संबंध में दो दिन बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।
डीईओ झा ने कहा कि एडीपीसी ने महिला कर्मचारी को समय पर कार्यालय आने के लिए पाबंद किया तो महिला ने अपने पति को बुला लिया और दरवाजा बंद कर लिया। महिला को एडीपीसी की शिकायत पर निलंबित किया गया। आरोप निराधार हैं।