कोर बिजनेस पर फोकस कर रहे….

0
508
सिंबॉलिक इमेज

नई दिल्ली- देश की 81% कंपनियां की अगले दो साल में विनिवेश की योजना है। 67% कंपनियां अगले 12 महीने में बड़े पैमाने पर विनिवेश करेंगी। कंसल्टिंग फर्म ईवाय की इंडिया डायवेस्टमेंट स्टडी रिपोर्ट में यह सामने आया है।
40 संस्थानों पर सर्वे के आधार पर रिपोर्ट : रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों को प्राथमिकता देने, अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता, टेक्नोलॉजी में बदलाव, शेयरधारकों का दबाब और भू-राजनीतिक अस्थिरता जैसी वजहों से कंपनियां विनिवेश की योजना बना रही हैं। 40 संस्थानों से सवाल-जवाबों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। ईवाय इंडिया के पार्टनर एंड हेड (कार्व-आउट एंड इंटीग्रेशन)स नवीन तिवारी के मुताबिक कॉरपोरेट कोर बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं। वो कमजोर प्रदर्शन वाले कारोबारों से निकलकर कोर बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं। 65% कंपनियों ने बताया कि वो विनिवेश से जुटाई रकम को कोर बिजनेस में लगाती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियां ऐसे असेट्स की पहचान अच्छी तरह कर पा रही हैं जिनमें विनिवेश करना है। हालांकि, विनिवेश प्रक्रिया शुरू करने की गति धीमी है। 63% कंपनियों का कहना है कि वो अपनी परिसंपत्तियों (असेट्स) को लंबे समय तक बनाए रखती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here