केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया से

0
533
मतगणना जारी जयपुर कॉमर्स कॉलेज में

जयपुर. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतणना शुरू हो गई है। पहले रुझानों में सभी 25 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। अजमेर से भागीरथ चौधरी और झालावाड़ से दुष्यंत सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं, जयपुर में रामचरण बोहरा आगे चल रहे हैं। राज्य में 29 अप्रैल और 6 मई को दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे। चुनावों में दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, दुष्यंत सिंह, कृष्णा पूनिया, हनुमान बेनिवाल और वैभव गहलोत की किस्मत का फैसला होगा। 2014 के चुनावों में भाजपा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी।

आदर्श मतगणना केंद्र

रिजल्ट अपडेट

– भीलवाड़ा से भाजपा के सुभाष चंद्र बहेड़िया 118896 वोटों से आगे
– भरतपुर में भाजपा की रंजीता कोली 21869 वोटों से आगे
– अलवर से भाजपा के बाबा बालकनाथ 20174 से आगे
– चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सीपी जोशी 52778 वोटों से आगे
– बांसवाड़ा-डूंगरपुर से भाजपा के कनकमल कटारा 18874 वोटों से आगे
– दौसा से जसकौर 5 हजार वोटों से आगे
– करौली से भाजपा के मनोज राजोरिया आगे
– बाड़मेर जैसलमेर सीट से भाजपा के कैलाश चौधरी 21869 वोटों से आगे
– अजमेर से भाजपा के भागीरथ चौधरी 31674 से आगे
– झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह 28 हजार वोटों से आगे
– राजसमंद से भाजपा की दीया कुमारी 27 हजार वोटों से आगे
– जोधपुर से भाजपा के गजेंद्र सिंह आगे
– बीकानेर में भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल 37922 वोटों से आगे
– चूरू से भाजपा के राहुल कस्वां 21143 वोटों से आगे
– सीकर से भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती आगे
– कोटा से भाजपा के ओम बिड़ला आगे
– जालोर से देवजी पटेल आगे
राज्य में पहले चरण की 13 सीटों पर 29 अप्रैल को रिकॉर्ड 68.22 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, 6 मई को दूसरे चरण की 12 सीटों पर 63.78 प्रतिशत मतदान रहा। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 66.12 प्रतिशत वोटिंग हुई। जो अब तक 67 साल में हुए 16 लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा है। 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रदेश में 25 सीटों पर 63.10% वोटिंग हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here