0
560

भोपाल. कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में बुधवार सुबह रोड शो कर रहे साधु-संतों के सामने चौक बाजार में कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इसका जवाब साधुओं ने भी राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाकर दिया। बस स्टैंड तक निकले रोड शो के दौरान साधु-संत कांग्रेस का झंडा थामे चले। बस स्टैंड पहुंचकर रोड शो समाप्त हुआ और साधु-संत उज्जैन के लिए रवाना हो गए। भोपाल की कोतवाली पुलिस ने नारे लगा रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।  दिग्विजय सिंह की जीत के लिए अनुष्ठान करने सोमवार दोपहर में करीब 1500 साधु-संत भोपाल आए थे। उन्होंने मंगलवार को सैफिया कॉलेज मैदान पर हठयोग किया था। बुधवार को बाबा की अगुवाई में साधु-संतों ने रोड शो किया। इस रोड शो में पहुंचे साधुओं ने कांग्रेस का झंडा थामा हुआ था। एक तरफ जहां साधु-संत कांग्रेस का झंडा थामकर राहुल गांधी के नाम के नारे लगाते हुए निकले, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए।
पुलिस ने किया मामला दर्ज: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में करीबन 2 हज़ार साधु-संतो के साथ कांगेस के समर्थन में पीरगेट से रैली निकाली जा रही थी, इसी दौरान रैली जैन मंदिर चौराहे के पास पहुंची, वहां उपस्थित कल्लू, घनश्याम, पप्पू, राजेश व अन्य करीब अज्ञात 7-8 लोग विधि विरुद्ध एकत्रित होकर रैली के निकलते समय ही मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। जिससे असामान्य स्थिति निर्मित होने लगी, जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देख वे लोग भीड़ में तितर बितर हो गए। पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 145/19 धारा 147, 188 आईपीसी एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here