रोहतक . डीपीएस स्कूल में बने हेलीपैड पर कांग्रेस महासचिव की मुलाकात मंगलवार को गुलाबी ऑटो चलाने वाली 19 महिला चालकों से करवाई गई। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक से शुरू हुई इस मुहिम की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि वे इस फोटो को बेटी को दिखाएंगी। प्रियंका ने ऑटो में बैठकर रोड शो की शुरुआत की

इन महिला चालकों के संघर्ष की कहानी सुनकर प्रियंका भावुक हो गईं। बोलीं, “आप सब हरियाणा की शेरनी हो, मैं अपनी बेटी को तुम्हारी फोटो दिखाकर तुम्हारे जज्बे की कहानी बताऊंगी।” इसके बाद प्रियंका रोड शो में गाड़ी में न जाकर लगभग एक किलोमीटर तक गुलाबी ऑटो में ही गईं। ड्राइवर सीट के साथ एक ओर प्रियंका खुद बैठीं तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी सांसद दीपेंद्र हुड्डा।