अहमदाबाद (गुजरात). अहमदाबाद में एक शख्स को सड़क पर थूकना महंगा पड़ा। महानगरपालिका ने 100 रुपए का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई ई-चालान भेजकर की गई। इसे देश का पहला मामला माना जा रहा है। महानगरपालिका शहर को स्वच्छ रखने के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फोटो लगा ई-चालान भेज रही है।

- अहमदाबाद महानगरपालिका की कार्रवाई, इसे देश का पहला मामला बताया जा रहा है
- ट्रैफिक सिग्नल और सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी के जरिए चिह्नित किए जा रहे सड़क पर थूकने वाले
हाल ही में यह चालान नरोडा इलाके में रहने वाले महेश कुमार को दिया गया। चालान के मुताबिक, महेश कुमार 5 अप्रैल को एक चौराहे पर बाइक रोककर खड़े थे। वहीं, उन्होंने नियम तोड़ा और थूक दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद 20 अप्रैल को महेश का फोटो लगा चालान जारी किया गया। मनपा अफसर ने बताया कि ई-चालान के अलावा, एक महीने में करीब 10 हजार के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वाहनों के नंबर ट्रैस कर भेजे जाएंगे चालान: मनपा अफसर ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए शहरभर में सभी ट्रैफिक सिग्नल और सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी की जांच होगी। सीसीटीवी फुटेज से वीडियो क्लिप लेकर सड़क पर थूकने वालों के वाहनों के नंबर ट्रैस किए जाएंगे। फिर चालान भेजा जाएगा। मनपा के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग को इस कार्रवाई के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।