खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और पूनम यादव को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है। हाल ही में शमी, बुमराह और जडेजा को भारत की वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में भी चुने गए हैं। शमी और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज हैं। रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर और महिला क्रिकेटर पूनम यादव स्पिनर हैं। खेल मंत्रालय खेल के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को ये पुरस्कार देता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) और बीसीसीआई ने चर्चा के बाद चारों नाम तय किए हैं। महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने तीन सदस्यीय सीओए- विनोद राय, डायना इडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे के सामने खिलाड़ियों के नाम प्रस्तावित किए।
अब तक 53 क्रिकेटर्स को अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका
2018 में स्मृति मंधाना को अर्जुन अवॉर्ड मिला था। हालांकि, 2017 में यह पुरस्कार दो खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर को मिला। 1961 से अब तक सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा समेत 53 क्रिकेटर्स को यह अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है।