कुल्लू. हिमाचल की खूबसूरत वादियों को नजदीक से निहारने की आशा लेकर आई महाराष्ट्र की एक महिला पर्यटक 32 साल की सरा जोगे की राफ्टिंग करते हुए राफ्ट ब्यास नदी में डूबने से मौत हो गई। महिला जब राफ्टिंग कर रही थी तो उस राफ्ट में पांच पर्यटक सवार थे लेकिन चार पर्यटकों को बचा लिया गया, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका।पति और बेटे के साथ छुट्टियां मनाने आई महिला की मौत से परिवार में शोक की लहर है। इस घटना की पुलिस की ओर से हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को अस्पताल में रखा गया है। घटना के बारे में बताया गया है कि जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब दस किलोमीटर दूर भुंतर एयरपोर्ट के समीप ब्यास नदी में एक राफ्ट के पलटने से महाराष्ट्र की महिला पर्यटक की मौत हो गई है। इस राफ्ट में पांच पर्यटक सवार थे जिसमें राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हालांकि चार पर्यटक सुरक्षित बताए जा रहे हैं लेकिन एक 32 वर्षीय महिला पर्यटक सरा जोगे की मौत हो गई है। हालांकि रैस्क्यू करने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सारा जोगे अपने पति सागर जोगे और बेटे के साथ कुल्लू मनाली घूमने आई थी कि ब्यास नदी में राफ्टिक करने का शौक उसकी जिंदगी छीन गया है।

  • महिला पति और बेटे के साथ छुटि्टयां मनाने के लिए हिमाचल में आई थी

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसा कैसे हुआ अभी तक इसको लेकर पता नहीं चल पाया है। पुलिस जल्द ही घटनास्थल जाकर हर पहलु की जांच करेगी।

फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि महिला पर्यटक महाराष्ट्र के 404, बी-विंग, अंबर स्टार सीएचएस, खांबल पड़ा डोबीं वाली ईस्ट इंडिया की रहने वाली थी। जल्द ही पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here