राजस्थान /झालावाड़. शनिवार सुबह शहर के पास राजपुर थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रक की जोरदार भिड़त में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक कार में सवार थे। इसके साथ दो लोग घायल भी हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- तीनों मृतक इंदौर के रहने वाले थे
तीनों मृतक परवेज, हितेश और सुमित इंदौर के रहने वाले थे। शनिवार सुबह तीनों रायपुर से इंदौर जा रहे थे। ट्रक इंदौर से रायपुर जा रहा था। काली के पास के पास दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। फिलहाल मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जहां उन्हे परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।