आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) का चुनाव 15 अप्रैल को होगा। इस दौरान भारतीय सिलेक्शन कमिटी की नजर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मौजूदा सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी होगी। भारत को विश्व कप में अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।
भारतीय सिलेक्शन कमिटी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होगा कि बैटिंग ऑर्डर में नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए किसे टीम में चुना जाए। इसके अलावा टीम के साथ कितने स्पिनर और ऑलराउंडर जाएंगे, इस पर भी माथापच्ची हो सकती है। टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि टीम का सिलेक्शन इंग्लैंड की कंडीशन्स को देखते हुए किया जाएगा। इसके अलावा टीम चुनने को लेकर कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री की राय भी अहम होगी।रोहित ने कहा था, ‘हम टीम को लेकर काफी सेटल हैं। बस कुछ जगह हैं जिनको लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है। इंग्लैंड की कंडीशन को देखते हुए टीम चुनी जाएगी। पिछली बार जब हम इंग्लैंड में थे, तो कंडीशन बहुत ड्राई थी। अब वहां कैसी कंडीशन होगी इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।’ भारतीय क्रिकेटरों के अलावा दुनिया के तमाम क्रिकेटर इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। अब देखना यह होगा कि आईपीएल के प्रदर्शन को मद्देनजर क्या भारतीय टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल किए जाएंगे या नहीं?