(Lok Sabha Elections 2019) बीजेपी के घोषणापत्र पर पीएम मोदी बोले, ‘संकल्प पत्र में जन-जन की बात है’

0
573

बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के लिए संकल्प पत्र (BJP Manifesto 2019) जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बोले, भारत दुनिया में महाशक्ति बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 की यात्रा भारत की विकास यात्रा के स्वर्णिम पांच साल हैं।
वहीं, तेजस्वी यादव ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजद का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजद सरकार में भागीदार बनी तो आबादी के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जातीय जगणना कराई जाएगी। उसकी रिपोर्ट भी सार्वजनिक की जाएगी। राजद ने इस घोषणा पत्र में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण दिया जाएगा। मुस्लिम में पसमांदा के विकास की योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा शिक्षा पर काम से कम 6 प्रतिशत खर्च किया जाएगा। रोजगार के लिए राष्ट्रीय एक्शन प्लान बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here