इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ओपनिंग मैच में राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया……

0
653

इस मैच के बाद से सोशल मीडिया पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल अश्विन ने बटलर को मांकड़िंग के जरिए आउट किया और इसको लेकर फैन्स के बीच काफी गुस्सा है। जोस बटलर 43 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए, जब तक वो क्रीज पर थे, तब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत के दरवाजे खुले हुए थे। राजस्थान रॉयल्स की पारी का 13वां ओवर आर अश्विन कर रहे थे। पांचवीं गेंद पर उन्होंने बटलर को मांकड़िंग रनआउट किया। थर्ड अंपायर ने बटलर को आउट करार दिया। इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच बहस भी हो गई। नॉन स्ट्राइकर एंड पर जब बल्लेबाज खड़ा होता है और गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले अगर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को रनआउट कर देता है तो इसे मांकड़िंग कहते हैं। इस तरह के आउट को खेल भावना के विपरीत माना जाता है। अश्विन को इसके लिए तमाम आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं, लेकिन उन्होंने मैच के बाद साफ किया कि उन्होंने किसी तरह की बेईमानी नहीं की है और क्रिकेट नियमों के तहत ही जोस बटलर को आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here