इंडियन प्रीमियर लीग (IPL- 2019) का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है। सीजन का पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। जहां, सीएसके अबतक तीन बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमा चुकी है। वहीं, दूसरी ओर आरसीबी अबतक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 12वें सीजन के लिए एक बार फिर से कमर कस ली है।
चेन्नई सुपर किंग्स की ‘येलो आर्मी’ ने मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। नेट प्रैक्टिस के साथ-साथ खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच भी खेलने शुरू कर दिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑफिशियल टि्वटर और इंस्टाग्राम हैंडिल से प्रैक्टिस मैच के वीडियोज और स्कोरकार्ड जारी किया है।
धौनी ने फैन के साथ मैदान पर खेला मजेदार खेल
चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबाती रायडू की बल्लेबाजी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘बाहुबली’ रायडू की इनिंग… 23 गेंदों में