दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक शो की शूटिंग के दौरान मिले और फिल्म सिंबा के गाने पर डांस किया। वह दोनों अभी हाल में एक एड के दौरान दोबारा जुड़े। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का काफी साल पहले ब्रेकअप हो चुका है और उन दोनों ने हमेशा यह दिखाया है कि वह दोनो अच्छे दोस्त हैं। दीपिका पादुकोण की शादी रणवीर सिंह से हो चुकी है और रणबीर कपूर आलिया को डेट कर रहे हैं।
इन दोनों सितारों के रिश्ते में एक समय भले ही कड़वाहट आ गई थी लेकिन आज भी इनके बीच का बॉन्ड और दोस्ती का रिश्ता कितना अच्छा है इसकी झलक हाल ही में एड में नजर आई। हाल ही में दीपिका और रणबीरएक ऐड शूड के सेट पर साथ दिखाई दिए थे। यहां से जाने के दौरान वह एक-दूसरे को क्लोज फ्रेंड्स की तरह गले लगे। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं। यह कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर इतने ज्यादा सीरियस हैं कि जल्द शादी कर सकते हैं।