बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आजकल अपनी फिल्म साहो की शुटिंग में बिजी हैं। श्रद्धा इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभाष के अपोजिट नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर लंबे समय से ‘साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। लेकिन अब खबर है कि ‘साइना नेहवाल की बायोपिक’ में श्रद्धा कपूर ने काम करने से इंकार कर दिया है। खबर ये भी है कि इस फिल्म में श्रद्धा की जगह परिणीति चोपड़ा ये रोल निभाएंगी।
मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार, श्रद्धा कपूर अपने बीजी शेड्यूल के चलते काफी असमंजस में हैं। सायना नेहवाल बायोपिक फिल्म के अलावा वो कैंपस ड्रामा फिल्म ‘छिछोरे’ के लिए शूट कर रहीं थी। इसी के साथ वो भूषण कुमार की 3डी डांस फिल्म के लिए काम कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने लंदन में शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन इसके मुंबई शेड्यूल की शूटिंग अब भी बाकी है। इन सबके के अलावा बाहुबली स्टार प्रभास के साथ उनकी आनेवाली फिल्म ‘साहो’ को लेकर भी काम जारी है। ऐसे में साइना की बायोपिक के लिए श्रद्धा समय नहीं निकाल पा रही हैं।