रेलवे में निकली 1.42 लाख नई वैकेंसी……

0
590

RRC RRB Recruitment 2019: रेलवे में नौकरियों की लाइन लगी हुई है। फरवरी-मार्च 2018 से शुरू हुआ रेलवे में भर्तियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल रेलवे में 1,40,000 भर्तियां निकली थीं। अब पिछले एक महीने में रेलवे में और 1.42 लाख नई नौकरियां निकली हैं। यही नहीं आने वाले 2 वर्षों में और एक लाख भर्तियां निकाले जाने की योजना है। ऐसे में रेलवे में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अपना सपना साकार करने का ये अच्छा समय है। अगर 2018 की RRB Group D , ALP Technician भर्तियों में उनका सेलेक्शन नहीं होता है तो वह निराश होने की बजाय अपनी तैयारी जारी रखें, उनका सेलेक्शन 2019-2020 की भर्ती में हो सकता है।

2018, 2019, 2020 में 4 लाख लोगों को नियुक्त करने की योजना
23 जनवरी, 2019 को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की थी कि रेलवे में और 2.50 लाख नौकरियां निकलेंगी। रेल मंत्री ने कहा था- ‘अभी 1.50 लाख भर्तियों की परीक्षा प्रक्रिया चल रही है, सवा दो लाख से ढाई लाख और भर्तियां निकलेंगी। इस हिसाब से रेलवे करीब 4 लाख नौकरियां दे रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here