21 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले…..

0
498

21 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले (Black Buck Poaching case) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। इस मामले में सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, नीलम कोठारी और तब्बू की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। खबरों की माने तो जोधपुर हाईकोर्ट ने इन सितारें को फिर से नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि पिछले साल इस केस में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान खान (Salman Khan) को पांच साल की सजा सुनाई थी। साथ ही सैफ, तब्बू, नीलम, सोनाली और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में अपील की थी। तत्कालीन राज्य सरकार ने आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए सोमवार को हाईकोर्ट ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तब्बू और दुष्यंत सिंह (सलमान का सहायक) को नोटिस जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here