उसके नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। सभी आरआरबी ने अपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पीईटी के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची और कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए। आरआरबी ग्रुप डी पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) इसी माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में शुरू होंगे। आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड ( RRB Group D PET Admit Card ) बहुत जल्द जारी होंगे। इसके जुड़ी सूचना RRC द्वारा उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजी जाएगी। अब जब रिजल्ट घोषित हो चुका है तो रेलवे ग्रुप डी की नई 1 लाख नई भर्ती का इंतजार और बढ़ गया है। पिछले साल जहां ग्रुप डी की 63000 भर्तियां निकली थीं, वहीं इस बार 1 लाख भर्तियां निकलेंगी। 12 मार्च को रेलवे में लेवल-1 (ग्रुप डी) की नई 1 लाख भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी होगा। 12 मार्च से ही उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले की तरह इस बार भी भर्तियां Level – 1 पोस्ट पर होंगी। इसके तहत ट्रैक मेंटेनर ग्रेड – IV, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स (इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग) में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्ति होगी। लेकिन इस बार आरआरबी नहीं आरआरसी का नोटिफिकेशन ( RRC – 01/2019 ) जारी होगा। रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए रेल मंत्रालय ने आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) का गठन किया था। संभवत: इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 से 12 अप्रैल के बीच होगी। अच्छा होगा कि आप अंतिम तिथि का इंतजार न करें और पहले आवेदन करें।
RRB NTPC और RRB पैरा मेडिकल की वैकैंसी जारी
RRB NTPC की 35,277 के लिए आवेदन जारी हैं-
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 35,277 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पद शामिल हैं। इन पदों को भरने के लिए बोर्ड ने विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है।
RRB Group D Result 2019: ये है अपने मार्क्स चेक करने का तरीका
RRB पैरामेडिकल
आज तय कार्यक्रम के अनुसार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है।
(RRB) ने मेडिकल स्टाफ के 1937 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 अप्रैल तक चलेगी। रेलवे की पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट के पद हैं।