वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन जेट एयरवेज के दो और विमान परिचालन से बाहर हो गए हैं। विमान के मालिक को किराया न चुका पाने की वजह से इन विमानों को खड़ा कर दिया गया है। किराए का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से कंपनी अब तक 23 विमान खड़े कर चुकी है।
अब तक जेट एयरवेज के बेड़े के करीब 20 प्रतिशत विमान परिचालन से बाहर हो गए हैं। कंपनी के मुताबिक, पट्टे समझौते के तहत पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों को पैसा नहीं दे पाने के चलते दो और विमानों को खड़ा करना पड़ा। इन विमानों के खड़े होने की वजह से नेटवर्क में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें कम से कम करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं और यात्रियों को इसकी जानकारी दी जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वह किराए पर विमान देने वाली सभी कंपनियों के साथ सक्रिय तौर पर बातचीत कर रही है। इससे पहले जेट एयरवेज ने किराया नहीं चुका पाने की वजह से 27 फरवरी और 28 फरवरी को क्रमश: सात और छह विमान खड़े किए थे।