देश के प्रतिष्ठित इंडिया ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट के नौवें संस्करण का आयोजन………

0
581

इस बार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (IGI) में किया जाएगा। इससे पहले पिछले सात सालों से इस टूनार्मेंट का आयोजन सिरी फोर्ट खेल परिसर में किया जाता रहा है।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, इंडिया ओपन का आयोजन 26 से 31 मार्च तक किया जाएगा। आईजीआई स्टेडियम में 1982 एशियाई खेल जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा चुका है। हाल में इसमें एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया गया था।

भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, सानिया मिर्जा ने किया ये ट्वीट
बयान के अनुसार, इंडिया ओपन के सभी मैच आईजीआई स्थित केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले जाएंगे। इंडिया ओपन वर्ल्ड टूर का एक हिस्सा है। इस साल के आखिर में ओलम्पिक क्वालीफिकेशन भी शुरू होने हैं और ऐसे में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए टूनार्मेंट बेहद अहम माना जा रहा है, जिसमें विश्व के कई शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे।

बाई के अध्यक्ष हिमांता बिस्व सरमा ने टूनार्मेंट के नौंवे संस्करण को लेकर कहा, “भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह टूनार्मेंट विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिए एक शानदार मंच रहा है। भारत ने इसमें ऐतिहासिक परिणाम दर्ज किए हैं और मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी इस साल भी उसी प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहेंगे। ऐतिहासिक इंदिरा गांधी स्टेडियम, प्रशंसकों के लिए लाइव एक्शन अनुभव करने का एक शानदार अवसर होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here