महाराष्ट्र: सिर्फ 40 रुपये के लिए 14 साल के बच्चे ने ले ली बड़े भाई की जान….

0
493

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 14 साल के लड़के ने अपने ही भाई की हत्या कर दी जोकि उम्र में उससे सिर्फ आधे घंटे ही बड़ा था. इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के रहने वाले 14 साल के भाई का उसके भाई के साथ एक दिन पहले 40 रुपये के लिए झगड़ा हुआ था. पुलिस के सामने आरोपी बालक ने अपना जुर्म कबूला. नाबालिग ने बताया कि एक दिन पहले भाई के साथ लड़ाई हुई थी जिसमें परिवार के हस्तक्षेप के बाद सुलझा लिया गया था. लेकिन छोटे भाई के दिल में इस लड़ाई की टीस रह गई थी. झगड़े के अगले दिन बड़ा भाई स्कूल से वापस आया, दोपहर का खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया. तभी नाराज छोटे भाई ने मौका तलाश लिया. बड़े भाई को सोता हुआ देखकर उसने घर में रखे हथौड़े से वार कर दिया और तब तक वार करता रहा जबतक बड़ा भाई नींद के आगोश से मौत के आगोश में नहीं चला गया. आरोपी नाबालिग अपने बड़े भाई के व्यवहार से खासा नाराज था. जिस तरह से वह उसे घर और स्कूल में दोस्तों के सामने ट्रीट करता था, उससे दोनों के बीच अक्सर लड़ाइयां हुआ करती थी. छोटे भाई ने बताया कि चूंकि बड़ा भाई अक्सर उसे अपने दोस्तों के सामने परेशान किया करता था. इसी दौरान दोनों के बीच 40 रुपये को लेकर लड़ाई हो गई जिसने दो नाबालिगों की जिंदगी को बर्बाद करके रख दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here