जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जेट क्रैश….

0
497

जम्मू कश्मीर के बडगाम में एयरफोर्स का मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का मिग विमान उड़ान के दौरान क्रैश हुआ. फिलहाल विमान के क्रैश होने की वजह का पता नहीं लग पाया है.

खबर के मुताबिक जम्मू कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में मिग लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. विमान खेत में जाकर गिरा और इसमें आग लग गई. हादसे में दोनों पायलटों की मौत की आशंका जताई जा रही है. इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी.

वायुसेना के मिराज विमानों ने मंगलवार तड़के एलओसी पार करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को नेस्तनाबूत कर दिया। एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर बालाकोट शहर के पास एक पहाड़ी पर बने ठिकाने पर ‘आराम’ फरमा रहे 350 से ज्यादा आतंकियों को वायुसेना ने हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। इनमें 25 से ज्यादा जैश के बड़े कमांडर हैं। लेकिन भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, आज सुबह फिर पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सीजफायर उल्‍लंघन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here