बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी उनके एक बयान पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया, लेकिन बात तब बढ़ गई जब ट्रोलर्स ने उन्हें रेप की धमकी देनी शुरू कर दी। दरअसल, शिल्पा ने नवजोत सिंह सिद्धू के पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान का सपोर्ट किया जिसके बाद से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।
शिल्पा ने कहा, ‘पाजी ने क्या गलत कहा है? लोग उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने आतंकवाद को कहां सपोर्ट किया है? मैं सहमत हूं कि वो अपने दोस्त इमरान खान के खिलाफ ना बोलकर शायद पॉलिटिकली सही होंगे, लेकिन आपको समझना होगा कि उन्होंने साथ में कई सालों तक खेला है क्योंकि सब उनके पीछे पड़े हैं।’
सेल्फी के लिए फैन ने पकड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गर्दन, आगे जो हुआ उसे देखकर हो जाएंगे शॉक्ड
‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा किसी और प्रोजेक्ट में काम नहीं करेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, सामने आई बड़ी वजह
क्या बोले थे सिद्धू…
दरअसल, सिद्धू ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा था, ‘कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा था कि यह हमला कायरता की निशानी है और वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।’