एक ही परिवार के चार लोगों को धारदार हथियार से……

0
479

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में रविवार रात करीब एक बजे थाना रेहरा बाजार के ग्राम जोगियावीर रजक टोला में अज्ञात हमलावरों ने एक ही घर के चार सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल है। मारे गए लोगों मेंं पिता व उसका पुत्र व पुत्री शामिल हैं। जोगियावीर रजकटोला निवासी जगराम पुत्र अयोध्या राजभर उम्र करीब 60 वर्ष, राजू राजभर पुत्र जगराम उम्र करीब 25 वर्ष, गुड़िया उर्फ लाली पुत्री जगराम उम्र करीब 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निर्मला पत्नी राजू राजभर  उम्र करीब 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या गांव पहुंच गए।मोतीलाल पुत्र अयोध्या राजभर निवासी जोगियावीर अज्ञया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार की तहरीर पर थाना रेहरा बाजार में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वाड  ने भी मौके का जायजा लिया है। पुलिस कारणों का पता लगाने मेंं जुटी है। घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने तीन टीमें गठित की हैं। गांव मेंं पुलिस की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here