आप आईआरसीटीईसी का यह टूर पैकेज देख सकते हैं। तमिलनाडु के मंदिरों का दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए रेलवे एक टूर पैकेज लेकर आया है। इसे रामसेतु एक्सप्रेस-तमिलनाडु टैंपल टूर नाम दिया गया है। आईआरसीटीसी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
धार्मिक पैकेजों पर अपनी सिरीज जारी रखते हुए रेलवे ने तमिलनाडु में मंदिरों के लिए यात्रा की घोषणा की। यात्रा 28 फरवरी को चेन्नई (तांब्रम रेलवे स्टेशन) से शुरू होगी और 3 मार्च को चेन्नई वापस आएगी। तीन रात और चार दिन के इस टूर पैकेज के तहत तमिलनाडु में 18 मंदिरों की यात्रा होगी।
श्रद्धालुओं को इन मंदिरों के इतिहास और समृद्ध वास्तुकला से रूबरू होने का मौका मिलेगा। बता दें कि पिछले साल रेलवे ने भारत और श्रीलंका में मंदिरों से जुड़े स्थानों की यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत की थी।