भारतीय किसान यूनियन भानू की एक राष्ट्रीय महापंचायत लखनऊ सरोजनी नगर रहसील के ग्राउंड मैं सपन्न हुयी उस्मैं ज्ञापन के माध्यम से देश के किसानों ने भारतवर्ष की केंद्र सरकार से निम्निलिखित मांग की है……

0
612

किसान आयोग का गठन किया जाये
किसान आयोग का गठन मैं आयोग के सभी सदस्य किसान ही रखे जाये
आयोग का अध्यक्ष भी किसान ही रखा जायेगा
किसान आयोग ही देश के किसानों की फसल का दाम तय करेगा सरकार नहीं
७२ साल की सरकारों की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश का सम्पूर्ण किसान तरह तरह के कर्जों से ग्रसित होकर आत्महत्या करता है अत: सभी तरह के बैंकों के कर्जों को माफ़ क्या जाये
६० साल उम्र पूरी करने के बाद १० हजार रूपये हर किसान / मजदूर को जीवन यापन करने के लिए पेंशन दी जायें
दुर्घटना मैं मरने वाले किसान को १ करोड़ रुपये उसकी पत्नी व बच्चों को
जीवन यापन करने के लिए दी जायें
देश के किसानो को २४ घंटे बिजली दी जाये तथा अन्य समस्याओं का हल क्या जायें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here