बेरोजगारी से तंग आकर दिव्यांग युवकों ने मंत्रालय में खाया जहर…..

0
529

भोपाल। राज्य मंत्रालय में गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया,जब वहां दो दिव्यांग युवकों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें हमीदिया अस्पताल में दाखिल कराया। उपचार के दौरान उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जहांगीराबाद थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि घाटी गांव ग्वालियर निवासी रामनिवास कुमार(28) और सुल्तान(30) दिव्यांग हैं। दोनों गुरुवार दोपहर वल्लभ भवन पहुंचे थे। वहां जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के पास दोपहर 3 बजे अचानक उन्हें उल्टियां होने लगीं। पूछताछ पर उन्होंने लोगों को जहर खा लेने की बात बताई। सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों युवक सरकारी नौकरी के लिए 5-6 बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती के लिए परीक्षा दे चुके हैं। लेकिन सफल नहीं हुए। इससे वे लोग बुरी तरह निराश हो गए। जिसके चलते गुरुवार को उन्होंने इस तरह का कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डा एके श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here