फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में गुरुवार को परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र घायल है। दोनों छात्र रिश्ते में मामा-भांजे हैं।
गुरुवार की सुबह हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। मैनपुरी जनपद के गांव झार नगरिया निवासी छात्र अनिल कुमार और उसका भांजा प्रवीण पुत्र जगत सिंह निवासी गांव नगला रामा परीक्षा देने जसराना जा रहे थे।
दोनों छात्र का परीक्षा केंद्र जसराना के गांव बनवारा स्थित शालसिंह इंटर कॉलेज है। परीक्षा केंद्र पहुंचने पहले उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में छात्र अनिल की मौत हो गई, जबकि प्रवीण घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और छात्रों के परिजनों को दी। घटना के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।