आगरा खंदौली के विकास खण्ड गांव नादऊ के सरकारी स्कूल की व्यवस्था भगवान भरोसे हैं। यहां कक्षा पांच तक की कक्षाएं संचालित हैं लेकिन कमरे केवल तीन हैं। ऐसे में एक कक्ष में कभी दो कक्षाएं चलती हैं तो कभी गैलरी में पढ़ाई होती है।
इस स्कूल में अब तक नामांकित बच्चों की संख्या 132 है। कमरे तीन होने के कारण बच्चो को परेशानी झेलनी पड़ती है। जिससे एक ही कमरे में दो क्लासें लगानी पड़ती हैं। बच्चो के साथ साथ शिक्षिकाओं को पढ़ाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढाई ठीक से नहीं हो पाती है। शिक्षिकाओं की बैठने तक की जगह नहीं है। ग्राम प्रधान रामचंद सिंह कई बार स्कूल का जायजा लेने पहुंचे तो यहां कक्ष की कमी का मामला शिक्षिकाओं ने उठाया। यहां प्रधान रामचंद सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए हैंडपंप तो है लेकिन कमरों की कमी है। इसके लिए बीएसए से मिलकर कमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की जाएगी। वहीँ प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया की गांव के लोग बच्चो के एडमिशन के लिए दबाब बनाते है! अनिल शर्मा ने कहा क़ि बच्चो की बैठने की व्यवस्था ना होने के कारण वो एडमिशन लेने से इनकार कर देते है! जानकारी के अनुशार खण्ड शिक्षा अधिकारी को कई बार सूचना दी गयी है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई !