आगरा कैंट स्टेशन पर हटाया गया अतिक्रमण…

0
544

आगरा एसएसपी अमित पाठक ने अपनी निगरानी में पूर्वी और पश्चिमी गेट पर लपकों और हॉकरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पार्किंग में फड़ों को हटाया गया। हॉकरों और लपकों को पकड़कर थाना पुलिस के हवाले किया गया। मौके से 45 लोगों के खिलाफ धारा 34 और 50 लोगों के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई कर जेल भेजा। नगर निगम की टीम को बुलाकर अतिक्रमण और अवैध फड़ों को हटाया। यही कार्रवाई आगरा कैंट रेल स्टेशन पर की गई। टीम ने 20 से ज्यादा फड़ों को हटाया। जुर्माना वसूला। एसएसपी ने पर्यटकों की सहायता को बनाए जाने वाले टूरिस्ट बूथों के लिए स्थानों का निरीक्षण किया। .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here