प्रधानों तथा सचिवों की संपत्ति की जांच के लिए विश्व बाल्मीकि धर्म परिषद ने सौंपा ज्ञापन….

0
510

आगरा विश्व बाल्मीकि धर्म परिषद ने फतेहाबाद शमशाबाद ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों एवं सचिवों द्वारा कराए गए विकास कार्यों के संदर्भ में उनकी संपत्ति की जांच के लिए एक ज्ञापन तहसीलदार फतेहाबाद को सौंपा। ज्ञापन का नेतृत्व विश्व बाल्मीकि धर्म परिषद के अध्यक्ष विवेक प्रकाश चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं तथा कागजों में बड़ी संख्या में विकास कराए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सरकारी धन का गोलमाल किया जा रहा है इसलिए ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की संपत्ति की जांच किया जाना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रुप से विवेक, संजय चौधरी, गुड्डी देवी, देवीराम बरन, कमल सिंह, गब्बर, बटेश्वरी आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here