सांड की आंख… जी हां, यही नाम है अनुराग कश्यप की अगली फिल्म का। इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर काम कर रही हैं। यह वही फिल्म है जिसे पहले ‘वुमनिया’ पुकारा जा रहा था। बता दें कि इसके नाम को लेकर खासे पंगे हुए। आखिर में मामला नाम बदलने पर खत्म हुआ।
दरअसल ‘वूमनिया’ टाइटल प्रीतिश नंदी की कंपनी के पास था और अनुराग उनसे ये लेना चाह रहे थे। अनुराग के ट्वीट से यह बात जाहिर हो जाती है। अनुराग ने लिखा है ‘तो हमने तय किया है प्रीतिश नंदी को हम एक करोड़ की रंगदारी नहीं देंगे। अब वो इस टाइटल पर बैठ सकते हैं और इसे सेंक सकते हैं। इस उम्मीद में कि इससे उनकी कंपनी का कुछ तो भला होगा।’
अनुराग ने एक और ट्वीट में लिखा है ‘हम तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म शुरू कर रहे हैं और नाम तय किया ‘सांड की आंख’।’
फिल्म की शूटिंग 10 तारीख से शुरू होगी। इसे तुषार हीरानंदानी निर्देशित करेंगे। यह फिल्म यूपी में रहने वाली शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर की है। इस फिल्म की तैयारी लंबे समय से चल रही थी लेकिन यह शुरू नहीं हो पा रही थी। बीच में तो यह भी कहा जाने लगा कि फिल्म बंद हो गई है। फिर अनुराग कश्यप ने इन अफवाहों को हटाते हुए कहा था कि 10 फरवरी का फिल्म शुरू कर देंगे और ऐसा ही होने जा रहा है।