खंदौली एनएच 93 पर मृत गाय को देखकर युवाओ ने काटा हंगामा……

0
589

खंदौली मे आगरा अलीगढ़ रोड पर लाल मंदिर के पास हाईवे पर एक गाय सुबह से मरी पड़ी थी लेकिन शाम तक जब गाय को हाईवे व टोल कर्मियों के द्वारा नही उठाया गया तो रात मे युवाओं ने टोल प्लाजा पर फोन कर सूचना दे दी लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी टोल कर्मियों के द्वारा कोई कदम नही उठाया तो युवाओ की भीड़ उग्र होकर नारेबाजी करके हंगामा करने लगी तो सूचना पर पुलिस पहुँच गई पुलिस के समझाने पर भीड़ शांत हो गई और फिर पुलिस की सूचना पर जब काफी देर बाद भी टोल कर्मियों के न पहुंचने के बाद पुलिस व युवकों ने गाय को हाईवे से हटाकर दफना दिया

पुलिस पहुंची लेकिन टोल प्लाजा वालों को सूचित किया उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की सहायता से गाय को विधि विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया जिसमें समाज सेवक अर्जुन पार्क अंतू भैया मनीष उपाध्याय वरुण कुमार शर्मा बंटी उपाध्याय दुष्यंत उपाध्याय गोपाल इत्यादि लोग शामिल रहे
टोल कर्मियों के न पहुँचने से स्थानीय निवासियों मे आक्रोश था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here