भारत ने न्यूज़ीलैंड से हिसाब चुकाया, सिरीज़ 1-1 से बराबर…

0
579

भारत ने शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है.

इसके साथ ही भारत ने सिरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 158 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने जीत का लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल कर लिया. ऋषभ पंत ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई.

कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 50 रनों की तूफ़ानी पारी खेली और इस ओपनर ने एक बार फिर साबित किया कि अगर उनका बल्ला चल निकले तो भारतीय टीम के लिए जीत की राह आसान हो जाती है.

रोहित ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 79 रनों की अहम साझेदारी की. रोहित ने 29 गेदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. धवन ने 31 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here