रहमान की बेटी ने नकाब पर हंगामा मचने के बाद फ़ेसबुक पर दिया जवाब…

0
774

संगीतकार एआर रहमान सोशल मीडिया पर तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने अपनी बेटियों की तस्वीर अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की. इस तस्वीर में उनकी तीनों बेटियां नीता अंबानी के साथ खड़ी हैं. उनकी बेटी ख़तीजा रहमान ने नक़ाब पहना हुआ है और बाकी दो बेटियां बिना नक़ाब पहने हैं.इस ट्वीट पर रहमान ने लिखा है, ”मेरे परिवार की अनमोल महिलाएं खतीजा, रहीमा और सायरा नीता अंबानी जी के साथ.” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग डाला यानी चुनने की आज़ादी.

ये तस्वीर मुंबई में हुए एक इवेंट ’10 ईयर्स ऑफ स्लमडॉग मिलिनेयर’ के दौरान ली गई थी जिसमें खतीजा को उनके पिता और उनकी उपलब्धियों के बारे में बोलने के लिए स्टेज पर बुलाया गया था.

इस कार्यक्रम में खतीजा साड़ी पहनकर आई थीं और उन्होंने नक़ाब से अपना चेहरा ढका हुआ था.

दिलीप कुमार का म्यूज़ियम बनवाना चाहती हैं सायरा बानो
क्या कभी कोई महिला किसी पुरुष नेता ‘मोटा, गंजा…’कहेगी?
क्या मनमोहन सिंह वाक़ई कांग्रेस के भीष्म पितामह थे?
यूट्यूब पर टी-सिरीज़ ‘बादशाह’ बन पाएगा?

रहमान के तस्वीर डालते ही लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया.

किसी ने इसे चुनने की आज़ादी कहने पर आपत्ति जताई, किसी ने मज़ाक उड़ाया तो किसी ने उनका समर्थन भी किया.

एक यूजर स्वामीनाथन ने लिखा, ”हां उन्हें चुनने की आजादी है कोई विवाद नहीं! लेकिन, महिलाओं, नौजवान बच्चों को अपना चेहरा पूरी तरह ढका हुआ देखकर दुख होता है. शायद ये उनके धर्म का दिखाया हुआ रास्ता है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here