अपने लवर को करें प्रपोज़ इन मैसेज के साथ….

0
554

वेलेन्टाइन वीक का दूसरा दिन मतलब 8 फरवरी प्रपोज़ डे होता है। जब आप बिंदास होकर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं, एक्सेप्ट और रिजेक्शन की परवाह किए बगैर। वैसे तो इसे जाहिर करने के लिए फूल, गिफ्ट्स और कार्ड्स के ऑप्शन होते हैं लेकिन एक और बहुत ही बेहतरीन जरिया है जिससे आप अपने दिल की बात कह सकते हैं और वो है मैसेज। तो अपने नियर एंड डियर वन्स को वॉट्सऐप, फेसबुक पर ये मैसेज भेजकर करें खुश।

हर किसी से वादे करना आदत नहीं मेरी
आपके सिवा अब कोई चाहत नहीं मेरी

 दिवाना हूं तेरा, मुझे इनकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नज़रों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गनहगार नहीं।

मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नही होती
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो उम्र भर कि मोहब्बत मांगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here