चेकिंग के दौरान सौ लीटर अवैध अग्रेजी शराब पकड़ी गई!

0
521

उन्नाव परियर।सफीपुर कोतवाली प्रभारी व परियर चौकी प्रभारी ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मारुती कार जो परियर से बिठूर की तरफ जा रही थी
कार को रोका गया तो उसके अंदर अलग अलग ब्रांड की 100 लीटर अवैध अग्रेजी शराब पकड़ी गई। जिसमें मौजूद चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सफीपुर कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह व परियर चौकी प्रभारी वीर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ परियर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी रात करीब 8 बजे परियर से बिठूर की तरफ एक मारुती कार को रोक कर तलाशी ली गई।जिसमें अलग अलग ब्रांड के 100 लीटर अवैध अग्रजी शराब बरामद हुई। शसांक जायसवाल थाना अजगैन ,अमित त्रिवेदी दही चौकी, कैलाश नाथ दही चौकी ,छोटेलाल अजगैन थाना निवासी को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here