गवाह बनने को तैयार इंद्राणी मुखर्जी, आज कोर्ट करेगा सवाल….

0
490

बहुचर्चित INX मीडिया केस में गुरुवार को एक बड़ा अपडेट आया. इस मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में गवाह बनने की बात कही थी, आज कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दक्षिण मुंबई की भायखला जेल से कनेक्ट होगी. यहां कोर्ट इंद्राणी मुखर्जी से पूछेगा कि क्या इसके लिए उन पर कोई दबाव तो नहीं बनाया गया है.

आपको बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी शीना वोरा मर्डर केस में सजा काट रही हैं. और पिछले 4 साल से जेल में ही बंद हैं. इंद्राणी मुखर्जी ने बीते साल दिसंबर में कोर्ट को चिट्ठी लिख इस मामले में गवाह बनने की बात कही थी.

गौरतलब है कि आज ही इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से पूछताछ करेगा. ईडी के अलावा कार्ति पर इस केस में सीबीआई का भी शिकंजा है.

आपको बता दें कि इस मामले में ईडी ने CBI की प्राथमिकी के आधार पर एक PMLA का मामला दर्ज किया है और आरोप लगाया है कि INX मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने में एफआईपीबी की मंजूरी में अनियमितता की गई है, इस दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री पी.चिदंबरम थे.

ED व CBI यह भी जांच कर रही हैं कि कैसे UPA सरकार में मंत्री पी. चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम एफआईपीबी की मंजूरी प्राप्त करने में कामयाब रहे. गौरतलब है कि कार्ति चिदंबरम को 28 फरवरी, 2018 को गिरफ्तार किया गया था, बाद में उन्हें जमानत मिल गई.

ED की अब तक की जांच से पता चला है कि FIPB की मंजूरी के लिए आईएनएक्स मीडिया के पीटर व इंद्राणी मुखर्जी ने पी.चिदंबरम से मुलाकात की थी, ताकि उनके आवेदन में किसी तरह की देरी न हो. ईडी ने कहा है कि इस तरह से जो रुपया संबंधित निकायों को मिला, वह गैरकानूनी रूप से एएससीपीएल में लगा दिया गया.

ED ने कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ रुपये की संपत्ति और मामले से जुड़ी एक कंपनी को कुर्क किया है. ईडी ने इसी से जुड़े मामले में मुखर्जी की संपत्तियों को भी कुर्क किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here