सूरत। लोकसभा चुनाव करीब हैं और इसके पहले सभी दलों और उनके समर्थकों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। जहां राजनीतिक दल अपने स्तर पर रणनीति बना रहे हैं वहीं इन दलों के समर्थक भी प्रचार के अनोखे तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने भी पीएम मोदी के प्रचार का अनोखा तरीका चुना है।
जानकारी के अनुसार यहां के व्यापारी अपने बिलों पर पीएम मोदी की तस्वीर छाप रहे हैं वहीं कुछ ने तो कपड़ों के बंडल पैक करने के लिए उपयोग में आने वाली रिबन पर भी मोदी को वोट देने की अपील छपी है।
मालूम हो कि सूरत कपड़े का बड़ा बाजार है और यहां से व्यापारी देश के कोने-कोने में माल सप्लाय करते हैं। ऐसे में मोदी के प्रचार का यह तरीका उन्हें काफी पसंद आ रहा है।
व्यापारियों के प्रचार का यह तरीका भाजपा नेताओं की नजर में भी आया और भाजपा नेता हर्ष सिंघवी ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट की है।