मैच शुरू, क्रीज पर उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी….

0
524

ऑस्ट्रेलिया से ऐतिहासिक वन-डे सीरीज 4-1 से जीतने वाली भारतीय टीम(Team India) की नजरें रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी में पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने पर लगी हैं। विदेशी सरजमीं पर पिछले तीन महीने में जीत की नई इबारत लिख रही टीम इंडिया की नजरें अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने पर हैं। दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला अब से कुछ ही देर के बाद शुरू होने वाला है। टॉस हो गया है और भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

बता दें कि मेजबान टीम न्यूजीलैंड टीम वन-डे सीरीज 1-4 से हारने के बाद प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से खेलेगी। उसने 2008-09 में यहां खेली गई टी-20 सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था। इसके बाद 2012 में दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीती और भारत में 2017-18 में 1-2 से हार गए थे।
12:15 PM: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, कॉलिन डिग्रांडहोम, मिचेल सेंटनर, डेरिल मिचेल, कुगलेन, टिम सेइफर्ट, टिम साउथी, ईश सोढी, लॉकी फर्ग्युसन

12:10 PM भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, , खलील अहमद

12:00 PM: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here