न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने बिग बैश लीग (बीबीएल) को अलविदा कहने का फैसला किया है और इसके बाद वह कोचिंग करियर पर ध्यान देंगे। इस 37 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह शुक्रवार को खिताब की दौड़ से बाहर हो चुके ब्रिस्बेन हीट की तरफ से गाबा में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ अपना आखिरी बीबीएल मैच खेलेंगे। मैकुलम 2011 में बीबीएल के शुरू होने से ब्रिस्बेन के साथ जुड़े हुए थे।
उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘मैं 2019 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा और इसके बाद कोचिंग में अपना करियर बनाने की कोशिश करूंगा।’ मैकुलम ने कहा, ‘मुझे ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए बहुत अच्छा लगा। टीम के प्रशंसक बेहतरीन हैं और मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वे लगातार हमारा मैच देखने आए और उसका आनंद उठाया। मुझे टीम के साथ खेलकर बहुत अच्छा लगा और मुझे उनकी कप्तानी करने का भी सम्मान मिला।’